10 Lines on “मनजीतसिंह दुआ” (Table Tennis Player ) “Manjit Singh Dua” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

मनजीतसिंह दुआ

Manjit Singh Dua

टेबल टेनिस खिलाड़ी

  1. जन्म : 10 अक्टूबर, 1955 दिल्ली
  2. स्कूली शिक्षा खालसा स्कूल से प्राप्त करने के बाद हिन्दू कालेज के छात्र रहे।
  3. अपने बड़े भाई से टेबल टेनिस खेलने की प्रेरणा मिली। उनके पिता का नाम श्री हरभजन सिंह दुआ है।
  4. 1975 की राष्ट्रीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे।
  5. भारतीय रेलवे की दिलीप चैम्पियनशिप जीती।
  6. 1975 में उत्तरी जोन चैम्पियनशिप, पश्चिम भारत चैम्पियनशिप, 1976 में टाइम्स ऑफ इण्डिया टूर्नामेंट खिताब जीता ।
  7. सन् 1973 में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  8. कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप, विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लिया।
  9. अस्सी देशों की ‘अफ्रो-एशियाई चैम्पियनशिप’ में भारत को कांस्य पदक दिलाया।
  10. एम.एसदुआ वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे लंबे समय तक भारतीय टेबल टेनिस पर अपना दबदबा कायम रखा। शायद ही कोई अन्य भारतीय टी.टी. खिलाड़ी इतनी लंबी पारी का दावा कर सकता है।

Leave a Reply