10 Lines on “Dadasaheb Khanderao Kondke” (Indian actor and film producer) “दादासाहब खांडेराव कोंडके” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

दादासाहब खांडेराव कोंडके

Dadasaheb Khanderao Kondke

भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता

 

जन्म: 8 अगस्त 1932 बॉम्बे, ब्रिटिश भारत
मृत्यु: 14 मार्च 1998 (उम्र 65) मुंबई, भारत

  1. मराठी फिल्म-निर्माता दादा साहब कोंडके ने मैट्रिक करने के बाद ही मंच पर अभिनय प्रारंभ कर दिया था।
  2. सन् 1970 में उन्होंने फिल्म-निर्माण का कार्य प्रारंभ किया।
  3. उन्होंने 11 मराठी और 4 हिन्दी फिल्मों का निर्माण किया।
  4. फिल्म से जुड़ी अनेक संस्थाओं के सदस्य एवं कई पुरस्कारों के विजेता रहे हैं ।
  5. उन्होंने लगातार नौ हिट फिल्में देकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया
  6. हाल ही में उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply