10 Lines on “Jagdish Swaminathan” (Indian artist) “जगदीश स्वामीनाथन” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

जगदीश स्वामीनाथन

Jagdish Swaminathan

(भारतीय कलाकार)

जन्म: 21 जून 1928, शिमला
मृत्यु: 25 अप्रैल 1994, नई दिल्ली

  1. जगदीश स्वामीनाथन श्री एन.वी. जगदीश अय्यर और सरस्वती के पुत्र थे।
  2. उन्होंने मैट्रिक करने के बाद हिन्दू कालेज, दिल्ली में प्री-मेडिकल कोर्स में प्रवेश लिया परंतु कला के प्रति रुचि के कारण शीघ्र ही उसे छोड़ दिया।
  3. सन् 1955 में उनका विवाह भवानी से हुआ। इस दौरान वे क्रांतिकारी राजनेता, पत्रकार और कला समालोचक रहे।
  4. उन्होंने बच्चों के लिए लघु कथाएं लिखीं। सन् 1966 में उन्होंने कला पत्रिका’ ‘कोंत्र’ शुरू की।
  5. जगदीश स्वामीनाथन ने दिल्ली पॉलिटेक्नीक और सन् 1958 वारसा की ‘एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स’ से चित्रकला का ज्ञान प्राप्त किया।
  6. उन्होंने सन् 1962 में पहली बार दिल्ली में अपनी चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया।
  7. अगले कई वर्षों तक दिल्ली, मुंबई, शिमला में प्रदर्शनियाँ लगाई। सन् 1961, 64 की राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में भाग लिया।
  8. उन्होंने यूनेस्को ग्राफिक्स में कामनवेल्थ आर्ट्स फेस्टिवल, सेवन पेन्टर्स, इंडियन पेंटर्स जैसी विदेशों में होने वाली चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिनिधित्व किया। उनके चित्र देश और विदेश के अनेक संग्रहालयों में सुरक्षित हैं।
  9. वे कला से जुड़ी अनेक संस्थाओं के सदस्य रहे हैं। भारत भवन के रूपंकर कला केंद्र के पहले निदेशक रहे।
  10. सन् 1968-70 के लिए उन्हें नेहरू फैलोशिप प्रदान की गई।

Leave a Reply