10 Lines on “Geet Sethi” (Snooker player) “गीत सेठी” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

गीत सेठी

Geet Sethi

जन्म: 17 अप्रैल 1961 (आयु 61 वर्ष), दिल्ली

  1. गीत सेठी का जन्म जन्म : 17 अप्रैल, 1961 में हुआ।
  2. गीत सेठी ने बी.ए. करने के बाद प्रबंधन में डिग्री प्राप्त की।
  3. उन्होंने लगातार पाँच वर्षों तक राष्ट्रीय जूनियर बिलियर्डस् चैंपियनशिप जीती।
  4. सन् 1985 में उन्होंने अंतर्राष्टीय एमेच्योर बिलियईस चैंपियनशिप में रिकार्ड अंक लेकर विजय प्राप्त की।
  5. वह विश्व बिलियईस चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।
  6. सन् 1985 में ही उन्होंने राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप में भी रिकार्ड अंकों से विजय पाई।
  7. उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य बिलियर्ड्स प्रतियोगिताएं भी जीती हैं।
  8. सन् 1994 में उन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply