पर्यावरण संरक्षण
Environmental protection
विश्व पर्यावरण दिवस –5 जून
World Environment Day – 5 June
1.आओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ,
पावन धरा पर हरियाली फैलाएँ।
2.रोम-रोम हैं पेड़ धरा के,
इन्हें बचाओ वचन भरा के।
3.पेड़ हैं धरती का गहना,
हरियाली का देख बिछौना।
4.पुलकेगा जन-जन का मन,
चमकेगी बिजली घन-घन।
5.महकेंगे फूल वन-उपवन,
चहकेंगे पंछी नील गगन।
6.बनकर प्रहरी आज यह बीड़ा उठाएँ,
आओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ।
7.हरा-भरा हो आँगन प्यारा,
यही है संकल्प हमारा।
8.पेड़ लगें खुशहाली लाएँ,
वन-उपवन सब शोभा पाएँ।
9.पेड़-पौधे हम खूब उगाएँ
प्रदूषण को दूर भगाएँ।
10.चहुँ ओर खुशहाली पाएँ,
जल-थल-नभ को स्वच्छ बनाएँ।
11.पर्यावरण संरक्षण की कसम उठाएँ,
आओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ।