9th Class mein Pravesh hetu Aavedan Patra “नवमीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र” Complete Hindi Letter sample for class 7, 8, 9, 10 and 12 Students.

नवमीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र

प्रति,

आदरणीया प्राचार्या जी,

शासकीय मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला

इन्दौर

 

महोदया जी,

मने इस वर्ष शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, खजूरी बाजार, इन्दौर से आठवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। मेरी अंक सूची एवं चरित्र प्रमाण पत्र इस आवेदन के साथ संलग्न है। मैं आपकी शाला में कक्षा नवमीं में प्रवेश चाहती हूँ।

 

इन्दौर जिले की आठवीं की बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में भी मेरा नाम है। शाला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद में मेरा क्रियात्मक योगदान रहा है। यदि आपकी शाला में मुझे प्रवेश दे दिया गया, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि मैं आपकी शाला की छात्राओं में अग्रगण्य रहकर शाला की गरिमा को ऊँचा उठाने का यथासंभव प्रयास करूंगी।

 

आशा है आप मुझे अपनी शाला में प्रवेश देकर अनुग्रहीत करेंगी।

आपकी विनीता शिष्या

 

नेहा रायजादा

दिनांक 22-6-2007

786, न्यू लोहा मण्डी, इन्दौर

Leave a Reply