प्रधानाध्यापक जी को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
आदरणीया प्रधानाध्यापिका जी,
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय
परासिया (म.प्र.)
महोदया जी,
विगत तीन दिनों से मैं मलेरिया ज्वर से पीड़ित थी। फलतः अस्वस्थता के कारण मैं शाला में उपस्थित होने में असमर्थ रही। अतः आपसे प्रार्थना है कि कृपया मुझे 2-1-2006 से 4-1-2006 तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
दिव्यानी
दिनांक 5-1-2006
कक्षा 6 वीं ‘अ’
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
पत्र – 02
प्रधानाध्यापक जी को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
आदरणीया प्रधानाध्यापिका जी,
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय
परासिया (म.प्र.)
महोदया जी,
मेरे बड़े भाई का विवाह 20 फरवरी को होना निश्चित हुआ है। इस विवाह में मेरा सम्मिलित होना आवश्यक है। अतएव आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया मुझे 19 फरवरी से 23 फरवरी तक का चार दिन का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
दिव्यानी
दिनांक 5-1-2006
कक्षा 6 वीं ‘अ’