Hostel se pitaji ko padhai ki jankari dete hue patra “हॉस्टल से पिताजी को पढ़ाई की जानकारी देते हुए पत्र ” Complete Hindi Letter.

हॉस्टल से पिताजी को पढ़ाई की जानकारी देते हुए पत्र 

आदर्श माध्यमिक शाला छात्रावास,

रायपुर

दिनांक 15-1-2008

पूज्य पिताजी,

चरण स्पर्श।

मैं यहाँ कुशल पूर्वक हूँ। ईश्वर से आप लोगों की कुशलता की कामना सदैव करता हूँ। आपका कुशल पत्र प्राप्त हुआ। घर के समाचार ज्ञात हुए।

मेरी अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो गई है। दो प्रश्न पत्र समाप्त हो चुके हैं। इन प्रश्न पत्रों में मुझे आशा है कि मैं 80% से ऊपर अंक प्राप्त करूँगा। शेष प्रश्न पत्रों की तैयारी मैं पूर्ण मनोयोग के साथ कर रहा हूँ। मुझे विश्वास कि मैं निश्चित ही सम्पूर्ण परीक्षा में उत्कृष्ट श्रेणी में उत्तीर्ण होकर आपकी अपेक्षा को पूरा करने में सफल रहूँगा।

पूज्य माताजी एवं बड़े भाई साहब को प्रणाम कहिये। शेष शुभ।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

रमेशचंद्र शर्मा

Leave a Reply