विदेश में रह रहे मित्र को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…
विषय-मित्र को मातृभाषा में बात करने की सलाह
प्रिय लोकेश!
यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हें अमेरिका में टेक्सस में अच्छी नौकरी मिल गई है। यह सब तुम्हारी दिन-रात लगन और मेहनत का फल है।
मेरा तुमसे एक आग्रह है। तुम विदेश रहते हए भारतीयों के साथ अपनी बात मातृभाषा में करना। इससे अपनी भाषा का प्रचारप्रसार होगा और भारत का गौरव बढ़ेगा। यह भाषा विदेश में रहते हुए भी सदा अहसास दिलाती रहेगी कि हम भारतीय हैं। यही नहीं, अपने आहार-व्यवहार में भी भारतीयता दिखाना। यह हम भारतीयों के लिए गौरव का क्षण है जब हम विदेशियों को अपनी भाषा और संस्कृति की ओर आकर्षित कर सकते हैं। आशा है तुम मेरा परामर्श मानेंगे।
तुम्हारा
शत्रुघ्न सिंह