निमंत्रण-पत्र
236/23, करोल बाग,
नई दिल्ली
7 फरवरी, 2008
प्रिय अपूर्व,
सस्नेह नमस्ते।
मेरी बहन का विवाह इसी माह की 27 तारीख को तय हुआ है। मैं सबकी ओर से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को आमंत्रित करता हूँ। तुम सबके आने से हमें बहुत खुशी होगी। बारात व अन्य कार्यक्रम कार्ड में हैं।
प्रतीक्षा में,
तुम्हारा मित्र
सरल
Thank I had to done my work
Very easy