Hindi Letter on “Money Order ki Prapti na hone ke sambandh me Post Master ko Patra”, “मनीऑर्डर की प्राप्ति न होने के संबंध में अधीक्षक पोस्ट ऑफिस को पत्र”.

आपके नाम से प्रेषित एक हजार रुपए के मनीऑर्डर की प्राप्ति न होने का शिकायत पत्र अधीक्षक पोस्ट ऑफिस को लिखें।

 

 

अधीक्षक,

पोस्ट ऑफिस,

— नगर,

…… ।

शिक्षण : मनीऑर्डर की प्राप्ति न होने के संबंध में।

मान्यवर,

निवेदन है कि मेरे पिताजी ने लखनऊ से मेरे नाम का एक हजार रुपए का मनीऑर्डर 11 अक्तूबर, 2016 को भेजा था। आज 19 अक्तूबर है। प्रायः मनीऑर्डर 5-6 दिन में मिल जाता है। आपसे निवेदन है कि मनीऑर्डर खो जाने को सूचना अपनी शाखा में दर्ज करने की कृपा करें और जाँच-पड़ताल करके मेरे पैसे मुझे दिलवाए जाएँ।

भवदीय,

क०ख०ग०

मान नगर

C-333/1 बरेली

19.10.20…..

Leave a Reply