Hindi Letter on “Cheque Book Kho jane par Bank Manager ko Patra”, “चैकबुक खो जाने के संबंध में बैंक प्रबंधक को पत्र”.

आपसे अपने बचत खाते की चेक बुक खो गई है। इस संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई करने के लिए निवेदन करते हुए बैंक प्रबंधक को पत्र लिखिए।

 

प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,

…… नगर,

…… ।

विषय : चैकबुक खो जाने के संबंध में।

मान्यवर,

निवेदन है कि आपके बैंक में मेरा सेविंग बैंक खाता है. जिसका नं० ——— है। मुझे बैंक से पच्चीस पृष्ठों वाली चैकबुक क्रमांक 110031 से 110055 तक दी गई थी। मैंने इस चैकबुक से केवल तीन चैक-110031, 110032 तथा 110033 काटे हैं।

यह चैकबुक मुझेसे खो गई है। इसमें बाईस चैक खाली हैं। आपसे निवेदन है कि चैकबुक खो जाने की सूचना अपनी शाखा में दर्ज करने की कृपा करें तथा यदि इनमें से कोई चैक भुगतान के लिए आए, तो उसे रुकवाने का कष्ट करें। साथ ही मुझे नई चैकबुक दिए जाने की स्वीकृति प्रदान करें।

धन्यवाद।

भवदीय,

क०ख०ग०

C-333/1, लाजपत नगर,

नई दिल्ली

12.11.20…

Leave a Reply