Hindi Letter on “Apne kshetra ki samasya ke sambandh me MP ko patra”, “क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में संसद सदस्य को पत्र”. 

अपने क्षेत्र की समस्याओं और असुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हए अपने क्षेत्र के संसद सदस्य को पत्र लिखकर उन्हें दूर करने का अनुरोध कीजिए।

 

हरीश कश्यप,

ए-1, अंबिका विहार

नई दिल्ली।

माननीय श्री,

संसद सदस्य,

नई दिल्ली।

विषय : क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में।

मान्यवर,

इस पत्र के माध्यम से में आपका ध्यान अपने क्षेत्र की कछ समस्याओं तथा कठिनाइयों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। आशा है आप उन पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है-बसों की अपर्याप्तता। इस क्षेत्र में डी०टी०सी० की केवल एक सेवा सैयद नांगलोई से शिवाजी स्टेडियम तक चलती है, जबकि क्षेत्र के निवासियों को पुरानी दिल्ली तथा दक्षिणी दिल्ली की ओर भी अपने कार्यालयों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने जाना पडता है। आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र के लिए दक्षिणी दिल्ली, अंतर्राज्यीय बस अड्डा तथा शाहदरा के लिए कुछ बसें शुरू करवाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारियों से बात करें।

इस क्षेत्र की दूसरी समस्या है-मच्छरों तथा सफ़ाई की। इसी क्षेत्र में निहाल विहार में स्थित गंदे नाले के कारण मक्खी-मच्छरों का बहुत प्रकोप है, जिसके कारण लोगों की नाक में दम है। मक्खी-मच्छरों के कारण बरसात के दिनों में तो हालत और भी बदतर हो जाती है। इस भयंकर समस्या से केवल आप ही छुटकारा दिला सकते हैं। इसका एकमात्र हल है-इस नाले को ढकना।

क्षेत्र की तीसरी समस्या है-सड़कों की खराब हालत की। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसात में पानी भर जाता है और स्थिति और भी खराब हो जाती है। इन सड़कों की थोड़ी बहुत मरम्मत प्रतिवर्ष की जाती है, पर वे कुछ ही समय में फिर अपनी असली हालत में आ जाती हैं।

मान्यवर, इस क्षेत्र में एक और समस्या है, वह है-क्षेत्र में डाकघर का न होना। इस क्षेत्र में कहीं भी डाकघर नहीं है। इन सभी क्षेत्रों के निवासियों को डाकघर की सुविधाओं का उपयोग करने के लिए दूर जाना पड़ता है। आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र में एक डाकघर खुलवाने के लिए डाकघर अधिकारियों से बात करें तथा उन्हें इस क्षेत्र में डाकघर खोलने को राजी करें।

श्रीमन्, आप पिछले बहुत वर्षों से राजनीति और समाज सेवा से जुड़े हैं। आपकी कर्मठता एवं समाज सेवा से प्रभावित होकर ही इस क्षेत्र की जनता ने आपको भारी बहुमत से जिताया है। क्षेत्र के निवासियों को पूरा विश्वास है कि आप क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,

हरीश कश्यप

दिनांक : 18.05.20….

Leave a Reply