अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
प्रेषक,
राजीव बंसल,
सचिव, जन कल्याण परिषद्,
मादीपुर।
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
टाउन हॉल,
दिल्ली-110006
विषय : गली-मुहल्ले की सड़कों और नालियों की नियमित तथा समुचित सफ़ाई के संबंध में।
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर क्षेत्र में व्याप्त गंदगी तथा सड़कों की शोचनीय अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में सफ़ाई-व्यवस्था इतनी चिंताजनक है कि यदि तुरंत इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही न की गई, तो यहाँ के निवासियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
गली-मुहल्ले की सड़कों और नालियों को नियमित सफाई न होने के कारण गंदगी तथा कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं जिनमें से दुर्गध आती रहती है। उन पर भिनभिनाती मक्खियाँ तथा पनपते मच्छरों के कारण मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। हमने इस क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों तथा निरीक्षक महोदय का ध्यान इस समस्या का ओर आकर्षित करने का कई बार प्रयास किया, परंतु किसी के कान पर भी जूं तक न रेंगी।
आपसे अनुरोध है कि आप स्वयं आकर या किसी उच्च अधिकारी को यहाँ भेजकर स्थिति का जायजा लें तथा इस सधन्यवाद। क्षेत्र के निवासियों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए तरंत आवश्यक निर्देश देकर अनुगृहीत करें।
भवदीय,
राजीव बंसल
दिनांक : 16.6.20…