Hindi Letter on “Voter Card Kho jane par Election Officer ko Prarthna Patra’, “मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को पत्र”.

मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दूसरा पहचान पत्र बनवाने के संबंध में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को पत्र लिखिए।

 

निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी,

निर्वाचन आयोग,

नई दिल्ली ।

विषय : मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दूसरा पहचान पत्र बनवाने के संबंध में।

मान्यवर,

दिल्ली के दक्षिणी-पूर्वी जिले का निवासी हूँ। मेरा मतदाता पहचान पत्र जिसकी पंजीकरण संख्या HCNO881999 मैं बैंक के किसी कार्यवश अपना पहचान पत्र अपने साथ ले गया था, परंतु घर आने पर पता चला कि वह कहीं खो गया है।

मैंने अपने क्षेत्र के थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। मेरी परेशानी व विवशता को देखते हुए मुझे नया पहचान पत्र जारी किया जाए। इस पत्र के साथ मैं प्राथमिकी की प्रतिलिपि संलग्न कर रहा हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी प्रार्थना पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे तथा दूसरा पहचान पत्र जारी करके मुझे अनुगृहीत करेंगे।

आपका कृपाकांक्षी,

क०ख०ग०

दिनांक :29.09.20…….

Leave a Reply