आपके मुहल्ले का पत्रवाहक ठीक से डाक वितरित नहीं करता। इस संबंध में पोस्टमास्टर को शिकायती पत्र लिखिए।
अथवा
डाक वितरण में होने वाली अनियमितता की सूचना देते हुए पोस्टमास्टर को पत्र लिखकर समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध कीजिए।
प्रेषक
तरुण कुमार तनेजा,
प्रधान, जागृति मंच,
ग्रीन एपार्टमेंट्स (ज्वाला हेड़ी),
पश्चिम विहार, नई दिल्ली।
डाकपाल महोदय,
जी०पी०ओ०, राजौरी गार्डन,
नई दिल्ली।
विषय : डाक वितरण की अव्यवस्था के संबंध में।
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने क्षेत्र में डाक वितरण की अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हैं। हमारे क्षेत्र का पत्रवाहक, जो अभी-अभी किसी और क्षेत्र से स्थानांतरित होकर आया है, अपना कार्य ठीक प्रकार से नहीं कर रहा है। उसके आने-जाने का समय निश्चित नहीं है। वह कई-कई पत्रों को किसी एक व्यक्ति के लैटर बॉक्स में डाल जाता है या फ्लैट्स की सीढियों पर रख जाता है। इसके कारण अनेक बार कई आवश्यक पत्र या तो गुम हो जाते हैं या देरी से मिलते हैं। पिछले ही दिनों हमारे ब्लॉक में एक नवयुवक को अपना साक्षात्कार का पत्र उसकी तिथि निकल जाने के बाद मिला।
जागृति मंच की ओर से स्वयं मैंने कई बार पत्रवाहक महाशय से बात करके, उन्हें समझाने की कोशिश की, जिसका परिणाम एक-दो दिन तक अच्छा निकला, पर बाद में फिर पहले जैसी हालत हो गई। इस क्षेत्र के निवासियों की ओर से आपसे आग्रह है कि या तो इस पत्रवाहक से नियमित रूप से डाक वितरण करने को कहें या फिर इसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति करें।
धन्यवाद।
भवदीय,
तरुण कुमार तनेजा
दिनांक : 19 अक्तूबर, 20……..