Hindi Letter on ” Jurmana Mafi ke liye Principal ko Prarthna Patra”, “प्रधानाध्यापिका को जुर्माना-माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र”.

प्रधानाध्यापिका को जुर्माना-माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।

 

सेवा में,

प्रधानाध्यापिका जी,

केंद्रीय विद्यालय नं0-4

लखनऊ।

विषय : जुर्माना-माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि कक्षा अनुशासन भंग करने के कारण मेरी कक्षा अध्यापिका ने विद्यालय के नियमानुसार मुझे पर 50 रुपये का जुर्माना कर दिया है। मेरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। मैं इस जुर्माने को भर पाने में पूर्णतः असमर्थ हूँ। कुछ शरारती बच्चों के बहकावे में आकर मैं कक्षा-नियमों की अवहेलना कर बैठा, लेकिन अपनी गलती के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। भविष्य में इस प्रकार की भूल फिर कभी नहीं होगी; अत: आपसे विनती है कि मेरा जुर्माना माफ़ करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित छाबड़ा

अनुक्रमांक-25

कक्षा-दसवीं ‘अ’

दिनांक : 05.08.20….

Leave a Reply