डॉक्टर और रोगी के बीच हुए संवाद को लिखें।
Write the dialogue between the doctor and the patient.
डॉक्टर : कहिए भाई साहब! अब तबीयत कैसी है ?
रोगी : पहले से तो कुछ बेहतर है, पर रात को कभी-कभी पेट में दर्द होता रहा।
डॉक्टर : पेट में संक्रमण बहुत अधिक हो गया था। पूरा ठीक होने में कुछ समय लगेगा।
रोगी : मैं सारी रात करवटें बदलता रहा, मुझे नींद नहीं आई।
डॉक्टर : मैं नींद के लिए भी दवा लिख देता हूँ।
रोगी : डॉक्टर साहब! जरा देखिए, कहीं मुझे बुखार तो नहीं।
डॉक्टर : अरे! तुम्हें तो काफी तेज बुखार है।
रोगी : इसका क्या कारण हो सकता है ?
डॉक्टर : संक्रमण के कारण भी अक्सर बुखार हो जाता है। चिंता की कोई बात नहीं। मैं अभी
दवाई दे देता हूँ, जल्दी आराम आ जाएगा।
रोगी : धन्यवाद, डॉक्टर साहब।