Write the dialogue between the doctor and the patient in Hindi, “डॉक्टर और रोगी के बीच हुए संवाद को लिखें”

डॉक्टर और रोगी के बीच हुए संवाद को लिखें।

Write the dialogue between the doctor and the patient.

 

डॉक्टर : कहिए भाई साहब! अब तबीयत कैसी है ?

रोगी : पहले से तो कुछ बेहतर है, पर रात को कभी-कभी पेट में दर्द होता रहा।

डॉक्टर : पेट में संक्रमण बहुत अधिक हो गया था। पूरा ठीक होने में कुछ समय लगेगा।

रोगी : मैं सारी रात करवटें बदलता रहा, मुझे नींद नहीं आई।

डॉक्टर : मैं नींद के लिए भी दवा लिख देता हूँ।

रोगी : डॉक्टर साहब! जरा देखिए, कहीं मुझे बुखार तो नहीं।

डॉक्टर : अरे! तुम्हें तो काफी तेज बुखार है।

रोगी : इसका क्या कारण हो सकता है ?

डॉक्टर : संक्रमण के कारण भी अक्सर बुखार हो जाता है। चिंता की कोई बात नहीं। मैं अभी

दवाई दे देता हूँ, जल्दी आराम आ जाएगा।

रोगी : धन्यवाद, डॉक्टर साहब।

Leave a Reply