School ke khel ka saman ghatiya aur mehanga bheje jane par company manager ko shikayat patra, “खेल का खेल का सामान घटिया और महंगा भेजे जाने पर कंपनी मैनेजर को शिकायत पत्र”। 

खेल का सामान बेचने वाली कंपनी स्पोर्टस इंटरनेशनलसे आपने जो सामान मंगवाया था, वह घटिया स्तर का और महंगा भेजा गया। कंपनी के प्रबंधक-निवेशक को इसकी शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।

 

 

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

मुंबई

13.11.2014

सेवा में

प्रबंध निदेशक

स्पोर्ट्स इंटरनेशनल

जुहू रोड, मुंबई

महोदय

निवेदन है कि हमने 3 मार्च, 2014 को क्रिकेट के बल्ले, गेंदें, बैडमिंटन के शटल-कॉक, बल्ले, फुटबाल तथा विकेट-पैड मैंगाए थे। आपने यह माल भेज दिया है। इस आपूर्ति के बारे में हमारी निम्नलिखित शिकायतें हैं-

यह सारा माल घटिया किस्म का है। क्रिकेट के बल्ले स्टैंडर्ड साइज से छोटे तथा वजन में भारी हैं। गेंदें किसी दूसरी कंपनी की हैं। बैडमिंटन के बल्ले तथा शटल-कॉक हमने जिस कंपनी के माँगे थे, आपने उनकी परवाह न करते हुए किसी घटिया कंपनी का माल सप्लाई कर दिया है। हमें आपसे ऐसी आशा नहीं थी।

महोदय, आपने जिस भाव पर इनकी आपूर्ति की है, उससे 25% कम भावों पर यह माल हमें स्थानीय बाजार से मिल जाता है। हम यह माल और बिल आपके पास वापस भेज रहे हैं। या तो अच्छी कंपनी का अच्छा सामान भेजें और भाव ठीक लगाएँ, अन्यथा यह माल वापस कर लें।

आशा है, आगे से आप इस गलती को नहीं दोहराएँगे।

धन्यवाद!

भवदीय

सुबोध पाटिल

(प्राचार्य)

Leave a Reply