Diwali me Patakhe Na Jalane ka anurodh karte hue sampadak ko patra, “दिवाली मे पटाखे न जलाने का अनुरोध करते हुए संपादक को पत्र” 

वायु-प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए दीवाली पर पटाखे न जलाने का अनुरोध जनहित में जारी करने की प्रार्थना करते हुए समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

 

हिमेश अरोड़ा

36/12, हरि नगर

बरेली

12-9-2014

सेवा में

मुख्य संपादक

दैनिक जागरण

बरेली

विषय : पटाखे न चलाने का अनुरोध

महोदय,

निवेदन है कि दीवाली आने वाली है। इसके साथ ही वातावरण में बम-पटाखों की आवाजें भी बढ़ने लगी हैं। पटाखों के कारण जहाँ वायु-प्रदूषण बढ़ने का खतरा होता है, वहीं ध्वनि-प्रदूषण भी बढ़ता है। देश में पहले ही वायु और ध्वनि में प्रदूषण है। दीवाली के दिनों में तो इनकी अति हो जाती है। इस कारण अनेक संवेदनशील नागरिक बीमार पड़ जाते हैं। सजग नागरिक होने के नाते मैं सारे देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि वे दीवाली धूमधाम से मनाएँ, किन्तु अन्य नागरिकों का जीना दूभर न करें। दीवाली को रोशनी से जगमग करें।

संपादक महोदय। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप भी अपनी ओर से देशवासियों को दीवाली की  शुभकामनाएं देते हुए बम-पटाखों से बचने की सलाह दें।

धन्यवाद!

भवदीय

हिमेश अरोड़ा

Leave a Reply