विज्ञान का महत्त्व
Value of Science
‘विज्ञान’ शब्द का अर्थ है – विशेष ज्ञान । मानव आदिकाल से अपने ज्ञान का प्रयोग कर अपने जीवन का विकास करता आया है । जब भी उसने विशेष ज्ञान का प्रयोग किया, उसके जीवन में क्रांति आई । विज्ञान के बल पर उसने अपना जीवन सजाया और सँवारा है। पहिए से लेकर वायुयान के आविष्कार तक उसने विज्ञान के बलबूते नई ऊँचाइयों को छुआ है। आज हम विज्ञान के युग में साँस ले रहे हैं । आधुनिक जीवन की सभी गतिविधियों पर विज्ञान की स्पष्ट छाप देखी जा सकती है । टेलीफोन, टेलीविजन, यातायात के द्रुतगामी साधन, कंप्यूटर आदि वस्तुएँ विज्ञान की देन हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में हुई प्रगति के कारण आज का मानव अधिक सुरक्षित है । शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन आदि जीवन के सभी क्षेत्रों में विज्ञान का असर महत्त्वपूर्ण है । इतने बड़े पैमाने पर शिक्षा के कार्यक्रम चलाना विज्ञान के बिना असंभव था । विज्ञान ने करोड़ों लोगों के लिए रोजी-रोटी के साधन जुटाए हैं । विज्ञान ने मानव जीवन को पहले की तुलना में अधिक सुखद और सुरक्षित बना दिया है।