दिल्ली की मेट्रो रेल
Metro Rail for Delhi
24 दिसंबर, 2002 को दिल्ली निवासियों का एक बड़ा सपना साकार हुआ । इस दिन भारत के प्रधानमंत्री ने दिल्ली की पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । पहली मेट्रो रेल शाहदरा से तीस हजारी के मध्य चली थी। फिर इस मेट्रो सेवा का विस्तार अन्य रूटों पर हुआ। विस्तार का यह कार्य अब भी जारी है। मेट्रो रेल के चलने से सड़क यातायात की परेशानियाँ कुछ कम हुई हैं । इससे प्रदूषण के स्तर को भी नियंत्रित किया जा सका है। दिल्ली मेट्रो सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न है । यह विश्व की एक आधुनिक सेवा है। सभी स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है । ट्रेनों के आवागमन की जानकारी के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था की गई है । प्रवेश और निकास के लिए स्वचालित दरवाजे बनाए गए हैं । अपंग यात्रियों के लिए लिफ्ट जैसी विशेष व्यवस्था की गई है। विश्वसनीयता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं । मेट्रो के टिकट और यात्री नियंत्रण के लिए स्वचालित किराया संग्रहण का इंतजाम किया गया है । दिल्ली की बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए मेट्रो रेल किसी वरदान से कम नहीं है।