कुत्ता
The Dog
कुत्ते से सभी परिचित हैं । यह एक पालतू पशु है । पालतू होने के साथ-साथ यह घरलू पशु भी है । यह हमारे घर के आस-पास घूमता रहता है। मानव और कुत्ते की मित्रता बहुत पुरानी है । कुत्ते की स्वामिभक्ति बहुत प्रसिद्ध है। यही कारण है कि मनुष्य इसे पालतू बनाकर रखते हैं।
कुत्ता आदि मानव का पहला साथी था । आदि मानव मांस के लिए जंगली जानवरों का शिकार करता था । वह बचा दुआ मांस कुत्तों के लिए छोड देता था । बदले में कुत्ते उसकी झोंपड़ी की पहरेदारी करते थे । वे आदि मानव को हिंसक जंगली जीवों के बारे में सूचना देते थे। शिकारी कुत्तों के साथ से उन्हें जंगल में सुरक्षा प्राप्त होती थी।
कुत्ता बहुत समझदार प्राणी है । इसके पास सूंघने की बेजोड़ शक्ति होती है । कुत्ता सूंघकर सुराग तक पहुँच जाता है । इसी शक्ति के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में इसकी सहायता ली जाती है । पुलिस के पास इस काम के लिए प्रशिक्षित खोजी कुत्ते होते हैं । खोजी कुत्तों की देखभाल बहुत अच्छे ढंग से की जाती है।
बहुत से लोग कुत्तों को पालतू बनाकर रखते हैं । आजकल पालतू बनाने के लिए अच्छी नस्ल के कत्तों का चुनाव किया जाता है । इसे समय पर नहलाया तथा टहलाया जाता है । इसे समय पर भोजन दिया जाता है । इस सवा के बदले में कत्ता अपने मालिक के घर की रखवाली करता है । चार-उचक्कों की आहट पाकर यह जोर-जोर से भौंकने लगता है। इसका माकना सुनकर घरवाले सावधान हो जाते हैं । इस तरह कुत्ते के डर से चोर माद घर में नहीं आते । इसके रहते कोई भी अनजान व्यक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकता।
कुत्ता विभिन्न रंग-रूप और आकार-प्रकार का होता है । कुछ कुत्ते बिल्ली के समान छोटे आकार के होते हैं। कुत्तों की नई नस्लें चीते जितनी बड़े आकार की होती हैं । घरेलू कुत्ते मध्यम आकार के होते हैं । कुत्तों के चार पैर, एक पूँछ, दो कान और दो आँखें होती हैं । कुत्तों के दाँत सख्त और नुकीले होते हैं । ये अपने दाँतों से मांस, हड्डी आदि बड़ी आसानी से चबा सकते हैं । इसकी टाँगें बहुत मजबूत होती हैं । यह बहुत तेज गति से दौड सकता है । यह फुर्तीला होता है तथा हमेशा सावधान रहता है।
घरेलू कुत्ते हमारे घर के आस-पास मँडराते रहते हैं । ये लोगों का फेंका हुआ जूठन खाते हैं । कभी-कभी ये अन्य घरेलू जन्तुओं का शिकार कर अपना पेट भरते हैं । आवारा कुत्ते हमारे लिए हानिकारक हैं । आवारा पागल कुत्ते के काटने से रेबीज नामक भयानक बीमारी हो जाती है । इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए टीके लगवाने पड़ते हैं । अत: सड़क पर रहने वाले कुत्तों से सावधान रहना चाहिए । इन्हें छेड़ना खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
कुत्तों के महत्त्व को देखते हुए इसके लालन-पालन का विशेष ध्यान रखना चाहिए । संक्रमण से बचाव के लिए इन्हें टीके लगवाने चाहिए । इन्हें साफ-सुथरे स्थानों में रखना चाहिए । इनके खान-पान की उचित व्यवस्था करनी चाहिए । बीमार कुत्तों का तुरंत इलाज किया जाना चाहिए । सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों का ख़याल रखना भी हमारा कर्त्तव्य है । यह हमारे घर के आस-पास इसलिए मँडराता है कि कुछ भोजन मिल सके । बदले में यह पूरे महल्ले की रखवाली करता है।