हमारी पिकनिक (अप्पू घर)
Hamari Picnic-Appu Ghar
सरदी की धूप का आनंद उठाने, शनिवार को हमारी पाठशाला से पिकनिक का आयोजन हुआ। हम सभी सुबह पाठशाला पहुँचते ही अप्पू घर के लिए निकल पड़े।
वहाँ पहुँचते ही सभी कक्षाओं के बच्चों को पंक्ति में खड़ा किया गया और फिर एक-एक करके अंदर ले जाया गया। वहाँ के अधिकारियों ने हम सभी के दाहिने हाथ पर लाल पट्टी बाँध दी।
हले हम बतख वाली रेलगाड़ी में बैठे, फिर हमने रेंगते कैटरपिलर की सैर की। इसके बाद हमने बिजली से चलनेवाली गाड़ियों से एक दसरे को खुब टक्कर मारी। फिर हम मोटरसाइकिल और हवाईजहाज वाले झूलों पर बैठे।
आधा दिन बीत चुका था और हमें पता भी नहीं चला। थक कर हम भोजन करने बैठे और फिर अपनी-अपनी अध्यापिका के पीछे अपनी बसों की ओर चल दिए।
उत्साह और खेल भरा यह दिन मुझे हमेशा याद रहेगा।