मेरी पाठशाला का वनमहोत्सव
Mere School ka Van Mahotsav
हमारे वातावरण की ओर हमारी भावनाओं को जगाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है। हमारी पाठशाला में भी पिछले तीन वर्षों से प्रतिवर्ष वनमहोत्सव का आयोजन होता आ रहा है।
हर वर्ष हम किसी ऐसी जगह का चुनाव करते हैं जहाँ वृक्षों की कटाई से हरियाली कम हो गई हो। हर कक्षा से एक-एक छात्र मुख्य अतिथि के साथ एक वृक्ष लगाता है। फिर उस जगह से कुछ दूर तक हम हरियाली
यात्रा निकाल वृक्षारोपण का संदेश जन-जन तक पहुँचाते हैं। उस स्थान पर वृक्षों की देख-रेख का कार्य हमारी पाठशाला के माली सँभालते हैं।
हम सभी इस महोत्सव में उत्साह से भाग लेते हैं और अपने घर के आस-पासे लगाने के लिए भी पौधे ले आते हैं।