5 Lines on “Ajay Jadeja” “अजय जडेजा” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

अजय जडेजा

Ajay Jadeja

जन्म : 1 फरवरी, 1971

जामनगर, गुजरात

  1. क्रिकेट के मैदान में सबसे तेज गति में रन बनाने वाले अजय सिंह जडेजा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं।
  2. इनके पिता का नाम श्री दौलत सिंह जडेजा है।
  3. अजय जडेजा ने विश्व कप क्रिकेट 1996 में बंगलौर में अपने बल्ले का कमाल दिखाया।
  4. पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दो ओवरों में 41 रन बनाकर भारत को विजयश्री दिलाई।
  5. 132 अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं और 3562 रन बनाए।
  6. क्रिकेट में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अजय जडेजा को 1997 का अर्जुन पुरस्कार मिला।

Leave a Reply