अजय जडेजा
Ajay Jadeja
जन्म : 1 फरवरी, 1971
जामनगर, गुजरात
- क्रिकेट के मैदान में सबसे तेज गति में रन बनाने वाले अजय सिंह जडेजा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं।
- इनके पिता का नाम श्री दौलत सिंह जडेजा है।
- अजय जडेजा ने विश्व कप क्रिकेट 1996 में बंगलौर में अपने बल्ले का कमाल दिखाया।
- पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दो ओवरों में 41 रन बनाकर भारत को विजयश्री दिलाई।
- 132 अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं और 3562 रन बनाए।
- क्रिकेट में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अजय जडेजा को 1997 का अर्जुन पुरस्कार मिला।