जोहरा सहगल
Zohra Sehgal
(भारतीय अभिनेत्री)
जन्म: 27 अप्रैल 1912, सहारनपुर
मृत्यु: 10 जुलाई 2014, नई दिल्ली
- जोहरा सहगल का परिवार रामपुर और नजीबाबाद के नवाब परिवारों से संबंधित था।
- जर्मनी के मेरी बिगमैन नृत्य स्कूल में अध्ययन के दौरान वह नृत्यगुरु उदयशंकर की शिष्या बनीं।
- वह कट्टर मुस्लिम परिवार में जन्मी थीं, परंतु अभिनय के प्रति उनकी लगन में उन्होंने बुर्के की अनिवार्यता को नहीं माना।
- अपने सहपाठी कामेश्वर से विवाह करने के बाद वह जोहरा सहगल हो गई।
- उन्होंने लाहौर में एक नृत्य संस्था चलाई। बाद में मुंबई आकर गुरूदत्त की फिल्म ‘बाजी’ में नृत्य निर्देशिका का काम किया और सी.आई.डी.’ व नौ दो ग्यारह’ में भी नृत्य निर्देशन किया।
- फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर के संपर्क में आकर उनहोंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा।
- अभिनय क्षमता में निखार लाने के लिए वह इंग्लैंड गई। उन्होंने धारावाहिक ‘पड़ोसी व मिसेज चौधरी’ में लोकप्रिय भूमिकाएं कीं।
- ज्वैल इन दि क्राउन, तंदूरी नाइट्स आदि उनके चर्चित नाटक हैं। उन्होंने ‘मसाला’, ‘भाजी ऑन द बीच’ आदि फिल्मों में काम किया है।
- 14 वर्षों तक वह पृथ्वी थिएटर से जुड़ी रहीं।
- उन्हें सन् 1963 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।