जफर इकबाल
Zafar Iqbal
(भारतीय ओलंपिक एथलीट)
जन्म: 12 जून 1956 , बिहारशरीफ
- जफर इकबाल को पहली बार 1975 में बैंकाक एशियाई हॉकी खेल में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चुना गया।
- लेफ्ट आउट के रूप में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।
- 1978 विश्व कप हाकी, 1980 चैंपिकयन ट्राफी तथा मास्को ओलंपिक में भी भाग लेने वाली टीम में चुना गया ।
- सन् 1982 के एशियाई खेल, 1984 लास एंजिल्स ओलंपिक में भारतीय टीम के कप्तान रहे।
- सन् 1981 विश्व कप, 1982 एशिया कप, एसांडा कप और पेंटागुलर हाकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
- सन् 1982 में न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, कुवैत तथा बर्लिन के दौरे पर जाने वाली टीम का नेतृत्व किया।
- 1984 में चैम्पियंस हॉकी में भारतीय टीम के सदस्य रहे।