विश्वनाथप्रताप सिंह
Vishwanath Pratap Singh
जन्म: 25 जून 1931, प्रयागराज
निधन: 27 नवंबर 2008, अपोलो अस्पताल, इंद्रप्रस्थ
- श्री विश्वनाथप्रताप सिंह सन् 1989-90 की अवधि में भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं ।
- उन्होंने जनता दल नामक राजनीतिक पार्टी की अगुवाई भी की ।
- श्री सिंह की शिक्षा इलाहाबाद एवं वाराणसी में हुई तथा वे स्व. लालबहादुर शास्त्री से प्रभावित होकर राजनीति में आए।
- कांग्रेस पार्टी में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। वे लम्बे समय तक उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी रहे।
- श्रीमती इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में वे केंद्र सरकार में मंत्री रहे।
- राजीव गांधी से विवाद के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी तथा अपनी अलग पार्टी ‘जनमोर्चा’ का निर्माण किया विद्रोही तेवर के साथ अपनी पूर्ववर्ती सरकार को चुनौती दी जिसमें वे सफल रहे तथा प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे ‘मंडल आयोग’ को लागू करने के कारण उनकी सरकार चली गई और कई विवाद खड़े हो गए ।
- श्री विश्वनाथप्रताप सिंह अपनी कविता तथा चित्रकला के कारण भी चर्चित रहे।