उदय शंकर
Uday Shankar
जन्म : 8 दिसंबर 1900, उदयपुर
मृत्यु: 26 सितंबर 1977, कोलकाता
- श्री उदयशंकर के पिता श्याम सुंदर झालावाड़ के दीवान थे।
- उत्तर प्रदेश से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट में चले गए।
- चित्रकला और नृत्यकला दोनों में ही वह कुशल थे।
- उन्हें लंदन भेजा गया।
- स्वदेश लौटकर उन्होंने अल्मोड़ा में उदय शंकर कल्चर सेंटर’ की स्थापना की। यहाँ वे नृत्य का प्रशिक्षण देने लगे।
- उन्होंने यूरोप और अमरीका का भारतीय संस्कृति से सही परिचय करवाया।
- ताण्डव, शिव-पार्वती, लंका-दहन, रिम ऑफ लाइफ, रामलीला, श्रमयंत्र और भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित बैले तैयार किए।
- उन्होंने पश्चिमी नृत्य विधाओं को भी अपने नृत्य में स्थान दिया। उन्होंने कल्पना’ नामक फिल्म भी बनाई।
- उदयशंकर को सन् 1971 में ‘पद्मभूषण’ की उपाधि मिली।
- उनकी मृत्यु 26 सितंबर 1977 को कलकत्ता में हुई ।