10 Lines on “Utpal Dutt (Indian dancer)” “उदय शंकर” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

उदय शंकर

Uday Shankar 

जन्म : 8 दिसंबर 1900, उदयपुर
मृत्यु: 26 सितंबर 1977, कोलकाता

  1. श्री उदयशंकर के पिता श्याम सुंदर झालावाड़ के दीवान थे।
  2. उत्तर प्रदेश से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट में चले गए।
  3. चित्रकला और नृत्यकला दोनों में ही वह कुशल थे।
  4. उन्हें लंदन भेजा गया।
  5. स्वदेश लौटकर उन्होंने अल्मोड़ा में उदय शंकर कल्चर सेंटर’ की स्थापना की। यहाँ वे नृत्य का प्रशिक्षण देने लगे।
  6. उन्होंने यूरोप और अमरीका का भारतीय संस्कृति से सही परिचय करवाया।
  7. ताण्डव, शिव-पार्वती, लंका-दहन, रिम ऑफ लाइफ, रामलीला, श्रमयंत्र और भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित बैले तैयार किए।
  8. उन्होंने पश्चिमी नृत्य विधाओं को भी अपने नृत्य में स्थान दिया। उन्होंने कल्पना’ नामक फिल्म भी बनाई।
  9. उदयशंकर को सन् 1971 में ‘पद्मभूषण’ की उपाधि मिली।
  10. उनकी मृत्यु 26 सितंबर 1977 को कलकत्ता में हुई ।

Leave a Reply