10 Lines on “Utpal Dutt (Indian actor)” “उत्पल दत्त” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

उत्पल दत्त

Utpal Dutt

10-lines-Utpal-Dutt-hindi-removebg-preview

जन्म: 29 मार्च 1929, बरिशल, बांग्लादेश

मृत्यु: 19 अगस्त 1993, कोलकाता

 

  1. भारतीय सिने जगत के हास्य अभिनेता एवं नाटककार श्री उत्पल दत्त के पिता का नाम श्री जी आर. दत्त एवं माता का सायलो था।
  2. उनकी शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल में हुई।
  3. 14 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने स्कूल में शेक्सपीयर के हैमलेट’ का मंचन किया।
  4. सन 1942 में उन्होंने ‘द शेक्सपीयरन’ नामक नाटक कंपनी का निर्माण किया। अगले कुछ वर्षों तक इसके अंतर्राष्ट्रीय दल के साथ भारत और पाकिस्तान में मंचन करते रहे।
  5. सन् 1952 में वे ‘द मर्चेट ऑफ वेनिस’, ‘द डॉल्स्’ आदि के अनुवाद के साथ बंगला थिएटर से जुड़ गए।
  6. सन् 1959 में उन्होंने व्यावसायिक रंगमंच से जुड़ने का निर्णय लेकर मिनर्वा थिएटर’ में काम करना शुरू कर दिया।
  7. उत्पल दत्त ने खट्टा-मीठा, गोलमाल, अंगूर जैसी अनेक हिन्दी फिल्मों में हास्य अभिनय किया। उन्होंने ‘माँ’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन एवं निर्माण भी किया।
  8. उन्होंने अनेक नाटकों (लगभग 100) की रचना की, जिसमें फिरारी फौज, घम नई, द्वीप, तिनेर तलवार, बैरीकेड आदि प्रमुख हैं।
  9. उन्होंने थिएटर को क्रांतिकारिता से जोड़ दिया था। सन् 1975 में कांग्रेस सरकार ने उनके नाटक सिटी ऑफ नाइटमेयर’ पर प्रतिबंध लगा दिया था।
  10. श्री उत्पल दत्त अनेक महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। उनका निधन 19 अगस्त सन् 1993 को हो गया।

Leave a Reply