उत्पल दत्त
Utpal Dutt
जन्म: 29 मार्च 1929, बरिशल, बांग्लादेश
मृत्यु: 19 अगस्त 1993, कोलकाता
- भारतीय सिने जगत के हास्य अभिनेता एवं नाटककार श्री उत्पल दत्त के पिता का नाम श्री जी आर. दत्त एवं माता का सायलो था।
- उनकी शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल में हुई।
- 14 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने स्कूल में शेक्सपीयर के हैमलेट’ का मंचन किया।
- सन 1942 में उन्होंने ‘द शेक्सपीयरन’ नामक नाटक कंपनी का निर्माण किया। अगले कुछ वर्षों तक इसके अंतर्राष्ट्रीय दल के साथ भारत और पाकिस्तान में मंचन करते रहे।
- सन् 1952 में वे ‘द मर्चेट ऑफ वेनिस’, ‘द डॉल्स्’ आदि के अनुवाद के साथ बंगला थिएटर से जुड़ गए।
- सन् 1959 में उन्होंने व्यावसायिक रंगमंच से जुड़ने का निर्णय लेकर मिनर्वा थिएटर’ में काम करना शुरू कर दिया।
- उत्पल दत्त ने खट्टा-मीठा, गोलमाल, अंगूर जैसी अनेक हिन्दी फिल्मों में हास्य अभिनय किया। उन्होंने ‘माँ’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन एवं निर्माण भी किया।
- उन्होंने अनेक नाटकों (लगभग 100) की रचना की, जिसमें फिरारी फौज, घम नई, द्वीप, तिनेर तलवार, बैरीकेड आदि प्रमुख हैं।
- उन्होंने थिएटर को क्रांतिकारिता से जोड़ दिया था। सन् 1975 में कांग्रेस सरकार ने उनके नाटक सिटी ऑफ नाइटमेयर’ पर प्रतिबंध लगा दिया था।
- श्री उत्पल दत्त अनेक महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। उनका निधन 19 अगस्त सन् 1993 को हो गया।