तेनजिंग नोर्गे
Tenzing Norgay
पर्वतारोही
जन्म: 29 मई 1914, खुम्बु
मृत्यु: 9 मई 1986, दार्जिलिंग
- तेन्जिंग नॉरगे एक नेपाली पर्वतारोही थे।
- तेन्जिंग बौद्ध धर्म के अनुयायी थे और 1933 में वे भारतीय नागरिक बन गये थे।
- एवरेस्ट शिखर की चढ़ाई में विजय पाने वाली’ प्रथम जोड़ी के सदस्य तेनजिंग नोर्गे पहाड़ों की चढ़ाई में कुशलता, साहस, धैर्य और दृढ़निश्चय के लिए सुप्रसिद्ध रहे।
- तेनजिंग ने 18 वर्ष की आयु में ही पर्वतारोहण का अभ्यास आरम्भ कर दिया था।
- अपनी विजय-यात्रा के पूर्व अनेक बार वे विदेशी पर्वतारोहियों के दलों के साथ गाइड के रूप में जा चुके थे।
- सन् 1952 में खराब मौसम के कारण तेनजिंग नोर्गे को चोटी से केवल 150 गज की दूरी से वापस लौटना पड़ा था।
- वे दार्जिलिंग के हिमालय माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रहे।
- उन्हें पद्मभूषण, इंग्लैंड के जार्ज-पदक’ तथा नेपाल-तारा’ आदि से सम्मानित किया गया ।
- 1959 में उन्हें ‘पद्मभूषण’ मिला।
- सन् 1986 में उनका निधन हो गया।