तरुण विजय
Tarun Vijay
(पूर्व राज्यसभा सदस्य)
जन्म: 2 मार्च 1956, देहरादून
- युवा पत्रकार तरुण विजय का जन्म देहरादून में स्व. राममूर्ति के यहाँ हुआ।
- शिक्षा बी.ए.। 1975 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।
- अंग्रेजी और हिन्दी की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में लेखन।
- वनवासी कल्याण आश्रम, दादरा नगर हवेली में जनजातियों के बीच पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहे।
- गृह एवं इस्पात मंत्रालयों की हिन्दी सलाहकार समितियों के सदस्य।
- अमरीका, रूस, उज्बेकिस्तान, सिंगापुर एवं नेपाल की यात्राएँ की।
- 1994 में प्रज्ञा सम्मान’ से सम्मानित ।
- ‘भारत का मत’, ‘युद्ध अभी बाकी है’ और ‘समय का सच’ पुस्तकें प्रकाशित ।
- कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर ‘साक्षात् शिव से संवाद’ पुस्तक बहु-चर्चित ।
- ‘पाञ्चजन्य’ साप्ताहिक के सम्पादक ।