10 Lines on Sombhu Mitra (Indian film actor and director ) “शंभु मित्रा” Complete Biography in Hindi.

शंभु मित्रा

Sombhu Mitra

(Indian film actor and director)

जन्म: 22 अगस्त 1915, कोलकाता
निधन: 19 मई 1997 (आयु 81 वर्ष), कोलकाता

  1. शंभु मित्रा के पिता का नाम शरत् मित्रा है।
  2. कलकत्ता के सेंट जेवियर स्कूल से आरंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह बंगाल के व्यावसायिक रंगमंच से जुड़ गए।
  3. ‘भारतीय जन नाट्य संघ’ में निर्माता, निर्देशक व अभिनेता के रूप में उन्होंने बहुरूपी, रेड ऑलिएन्डर्स’, ‘सैक्रीफाइस’, ‘किंग ऑफ डार्क चैंबर्स’ आदि का सफल मंचन किया ।
  4. वह काफी समय तक रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, कलकत्ता में प्रोफेसर एवं नाटक विभाग के प्रमुख रहे।
  5. उन्होंने अभिनय, नाटक और मंच पर कई पुस्तकें लिखी हैं ।
  6. सन् 1956 में साहित्य अकादमी ने उन्हें अपना फैलो चुना।
  7. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, जागते रहो फिल्म के लिए ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड, रमन मैगसासे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply