शंभु मित्रा
Sombhu Mitra
(Indian film actor and director)
जन्म: 22 अगस्त 1915, कोलकाता
निधन: 19 मई 1997 (आयु 81 वर्ष), कोलकाता
- शंभु मित्रा के पिता का नाम शरत् मित्रा है।
- कलकत्ता के सेंट जेवियर स्कूल से आरंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह बंगाल के व्यावसायिक रंगमंच से जुड़ गए।
- ‘भारतीय जन नाट्य संघ’ में निर्माता, निर्देशक व अभिनेता के रूप में उन्होंने बहुरूपी, रेड ऑलिएन्डर्स’, ‘सैक्रीफाइस’, ‘किंग ऑफ डार्क चैंबर्स’ आदि का सफल मंचन किया ।
- वह काफी समय तक रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, कलकत्ता में प्रोफेसर एवं नाटक विभाग के प्रमुख रहे।
- उन्होंने अभिनय, नाटक और मंच पर कई पुस्तकें लिखी हैं ।
- सन् 1956 में साहित्य अकादमी ने उन्हें अपना फैलो चुना।
- उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, जागते रहो फिल्म के लिए ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड, रमन मैगसासे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।