शिवानंद स्वामी
Sivananda Saraswati
(Guru and yoga instructor)
जन्म: 8 सितंबर 1887, पट्टामदाई
निधन: 14 जुलाई 1963 (उम्र 75 वर्ष), मुनि की रेती, ऋषिकेश
- आधुनिक काल में योग को जनमानस से जोड़ने वाले शिवानंद का जन्म एकशिवभक्त ब्राह्मण परिवार में हुआ था ।
- बाल्यकाल में इनको कुष्णुस्वामी कहा जाता था ।
- तीक्ष्ण बुद्धि बालक कुप्पुस्वामी ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद तंजौर के मेडिकल कॉलेज में शिक्षा पाई।
- कुछ समय बाद वे मलाया चले गए । वहाँ कई अस्पतालों में काम किया ।
- यहीं से उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई। उन्हें आत्मबोध हुआ और वे भारत लौट आए।
- कहा जाता है कि बनारस में उन्हें भगवान शिव ने दर्शन दिए । उ
- न्होंने सांसारिक वस्तुओं का त्याग कर दिया और स्वामी शिवानन्द बन गए।
- ऋषिकेश में स्थापित शिवानंद आश्रम की विश्व में 300 से अधिक शाखाएँ हैं ।
- योग का प्रचार करने के लिए सन् 1936 में डिवाइन लाइफ सोसायटी’ की स्थापना की । सन् 1953 में उन्होंने धर्म संसद भी आयोजित की ।
- सन् 1963 में उन्होंने महासमाधि ले ली।