श्याम सुंदर बेनेगल
Shyamsundar Bengal
(Film Director)
जन्म : 14 दिसंबर 1934
बेनेगल (बंगाल)
- फिल्म निर्माता श्याम सुंदर बेनेगल के पिता एक व्यावसायिक फोटोग्राफर थे ।
- वे नौकरी करने हैदराबाद आ गए ।
- श्याम बेनेगल की शिक्षा हैदराबाद में हुई।
- उन्होंने प्रथम फिल्म क्लब की स्थापना विश्वविद्यालय स्तर पर की थी। उन्होंने अपने पिता के कैमरे से एक मूक फिल्म बनाई।
- एम.ए. करने के बाद राष्ट्रीय विज्ञापन सेवा एवं अन्य विज्ञापन एजेंनसियों में काम किया । विज्ञापन के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार जीतने के बाद वे फिल्म-निर्माण के क्षेत्र में आ गए ।
- उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ थी, जिसने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया ।
- इसके बाद निशांत’, ‘मंथन’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘सरदारी बेगम’ जैसी कला फिल्मों का निर्देशन किया । उन्होंने ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ जैसे ऐतिहासिक फिल्म भी बनाई ।
- वे अब तक 17-18 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
- उन्होंने ‘यात्रा’, ‘भारत एक खोज’ आदि धारावाहिकों का निर्माण भी किया
- उन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ को ही 53 पुरस्कार प्राप्त हुए थे।