श्रीनारायण चतुर्वेदी
Shrinarayan Chaturvedi
(Writer)
जन्म: 1893
इटावा (उत्तर प्रदेश)
- श्रीनारायण चतुर्वेदी की शिक्षा इलाहाबाद में हुई। वहीं से उन्होंने इतिहास में एम.ए. किया ।
- बाद में लंदन विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र में एम.ए. किया ।
- श्री चतुर्वेदी ने सामान्य अध्यापक से जीवन आरंभ किया और बाद में कान्यकुब्ज इण्टर कॉलेज के प्रथम प्राचार्य नियुक्त हुए।
- कुछ समय बाद सरकारी सेवा में चले गए।
- चार वर्ष मध्य भारत के शिक्षा संचालक और पुरातत्व विभाग के निदेशक पद पर रहे।
- दो वर्ष आकाशवाणी के मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर-जनरल के पद पर और लगभग 5 वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार में हिन्दी के विशेष अधिकारी
- लीग ऑफ नेशन्स की एजुकेशन एक्सपर्ट-कमेटी (जेनेवा) के दो वर्ष तक सदस्य रहे।
- अनेक सरकारी हिन्दी समितियों तथा अन्य हिन्दी संस्थाओं के सदस्य
- श्री चतुर्वेदी ने अंग्रेजी में दो और हिन्दी में गद्य और पद्य की लगभग एक दर्जन पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें तीन हास्य और व्यंग्य की भी हैं ।
- उन्हें कानपुर विश्वविद्यालय ने मानद डी.लिट. तथा हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने साहित्य वाचस्पति’ की उपाधि से सम्मानित किया ।