10 Lines on Shankar Dayal Singh (Former Member of Rajya Sabha) “शंकरदयाल सिंह” Complete Biography in Hindi.

शंकरदयाल सिंह

Shankar Dayal Singh

(Former Member of Rajya Sabha)

जन्म: 27 दिसंबर 1937, औरंगाबाद
निधन: 26 नवंबर 1995 (आयु 57 वर्ष), टूंडला

  1. श्री शंकर दयाल सिंह मौलिक विचारक, सर्जनात्मक लेखक, गांधीवादी चिंतक एवं राजनीतिज्ञ थे ।
  2. उनके पिता श्री कामतप्रसाद सिंह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार एवं बिहार परिषद् के सदस्य थे ।
  3. श्री सिंह ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और पटना विश्वविद्यालय से सातकोत्तर शिक्षा ग्रहण की।
  4. विद्यार्थी जीवन से ही वे साहित्यिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय रहे। सन् 1966 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बने और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए 1971 में पाँचवीं लोकसभा के सदस्य बने। उसके बाद वे कई बार संसद सदस्य चुने गए।
  5. हिन्दी में गांधी साहित्य, संस्मरण, यात्रा-वृत्तांत, कहानी, निबंध आदि की 30 पुस्तकों के रचयिता होने के साथ-साथ वे 16 वर्षों तक हिन्दी पत्रिका ‘मुक्तकंठ’ के संपादक रहे।
  6. श्री सिंह राष्ट्रीय समाचार एजेंसी समाचार भारती’ के निर्देशक मंडल के तीन वर्षों तक अध्यक्ष रहे।
  7. उन्होंने विभिन्न देशों में समय-समय पर शिष्टमंडलों का नेतृत्व किया ।
  8. संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष के रूप में अनेक देशों की यात्राएं की।
  9. उन्हें राष्ट्रभाषा की सेवा हेतु ‘श्री अनन्तगोपाल शेवड़े हिन्दी सेवी पुरस्कार’, यात्रा-साहित्य हेतु ‘महापंडित राहुल सांकृत्यायन सम्मान’ तथा न.वि. गाडगिल राष्ट्रीय सम्मान दिया गया ।
  10. 27 नवंबर, 1995 को उनका निधन हुआ।

Leave a Reply