शकुंतला देवी
Shakuntala Devi
(Indian mental calculator and writer)
जन्म: 4 नवंबर 1929, बेंगलुरु
निधन: 21 अप्रैल 2013 (उम्र 83 वर्ष), द बैंगलोर हॉस्पिटल, बेंगलुरु
- शकुंतला देवी के पिता का नाम राजा राव और माता का नाम सुंदरम्मा था ।
- तीन वर्ष की उम्र से ही उन्हें अंकों से विशेष लगाव हो गया था ।
- पाँच वर्ष की उम्र में वह गणित के कठिन से कठिन सवालों को मिनटों में हल करने लगी थीं।
- छः वर्ष की उम्र में उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
- सन् 1950 में उनकी पहली विदेश यात्रा यूरोप की रही।
- उन्होंने अनेक देशों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
- उनकी तुलना कंप्यूटर से की जाती है।
- उनको मनीला विश्वविद्यालय ने स्वर्द पदक से सम्मानित किया ।
- उन्हें ‘मोस्ट डिस्टिंग्विज़ड एशियाटिक वूमेन ऑफ 1968’ का खिताब भी मिल चुका है।