10 Lines on Shakuntala Devi (Indian mental calculator and writer) “शकुंतला देवी” Complete Biography in Hindi.

शकुंतला देवी

Shakuntala Devi

(Indian mental calculator and writer)

जन्म: 4 नवंबर 1929, बेंगलुरु
निधन: 21 अप्रैल 2013 (उम्र 83 वर्ष), द बैंगलोर हॉस्पिटल, बेंगलुरु

  1. शकुंतला देवी के पिता का नाम राजा राव और माता का नाम सुंदरम्मा था ।
  2. तीन वर्ष की उम्र से ही उन्हें अंकों से विशेष लगाव हो गया था ।
  3. पाँच वर्ष की उम्र में वह गणित के कठिन से कठिन सवालों को मिनटों में हल करने लगी थीं।
  4. छः वर्ष की उम्र में उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
  5. सन् 1950 में उनकी पहली विदेश यात्रा यूरोप की रही।
  6. उन्होंने अनेक देशों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
  7. उनकी तुलना कंप्यूटर से की जाती है।
  8. उनको मनीला विश्वविद्यालय ने स्वर्द पदक से सम्मानित किया ।
  9. उन्हें ‘मोस्ट डिस्टिंग्विज़ड एशियाटिक वूमेन ऑफ 1968’ का खिताब भी मिल चुका है।

Leave a Reply