डॉ० राधाकृष्णन्
10 Lines on – Sarvepalli Radhakrishnan
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति
जन्म: 5 सितंबर 1888, तिरुत्तानी
निधन: 17 अप्रैल 1975, चेन्नई
- डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिवार मध्यवर्गीय एवं परंपरावादी था ।
- चेन्नई क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र से स्नातक हुए।
- वे 18 वर्ष से पहले सातक, 20 वर्ष से पहले पिता, 33 से पहले प्राध्यापक और 43 से पहले उपकुलपति बन गए थे।
- विद्यार्थी के रूप में बहुत मेहनती, अध्यवसायी तथा अध्ययनशील थे। उनके अंदर शिक्षक के सर्वोत्तम गुण थे ।
- उन्होंने ऑक्सफोर्ड में भी अध्यापन कार्य किया । उनका जन्म-दिवस शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
- वे दार्शनिक और विचारक भी थे । उन्होंने प्राचीन भारतीय दर्शन को पश्चिम के लोगों की भाषा में ही उन तक पहुँचाया ।
- स्वतंत्र भारत में सन् 1947 को वे सोवियत संघ में राजदूत बनाकर भेजे गए ।
- सन् 1952 में भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में उन्होंने राज्य सभा को गरिमामयी बना दिया ।
- सन् 1962 में डॉ० राधाकृष्णन् राष्ट्रपति चुने गए।
- 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हो गया।