रामास्वामी वेंकटरमन
10 Lines on – Ramaswamy Venkataraman
Indian lawyer
जन्मतिथि: 4 दिसंबर, 1910
मृत्यु तिथि: 27 जनवरी 2009
- भारत के पूर्व राष्ट्रपति वेंकटरमन के पिता का नाम रामस्वामी अय्यर था।
- उनकी अधिकांश शिक्षा वेबई में हुई।
- एम.ए. करके उन्होंने कानून की शिक्षा प्राप्त की
- और चेन्नई हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत की।
- इसी बीच सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में वे सक्रिय हुए और जेल भेज दिए गए ।
- सन् 1957-67 तक चेनई राज्य में मंत्री रहे।
- तत्पश्चात् केंद्रीय सरकार में अनेक मंत्री-पदों पर काम किया ।
- सन् 1984-87 तक वे भारत के उपराष्ट्रपति रहे।
- सन् 1987 में वे देश के आठवें राष्ट्रपति चुने गए।