मेजर रामास्वामी परमेश्वरन
10 Lines on – Ramaswamy Parameshwaran
Military personnel
जन्म: 13 सितंबर 1946, मुंबई
निधन: 25 नवंबर 1987, श्रीलंका
- मेजर रामास्वामी परमेश्वर के पिता का नाम श्री के.एस. रामास्वामी था ।
- 6 जनवरी, 1972 को उन्हें भारतीय सेना की 32 महार रेजिमेंट में कमीशन
- सन् 1987 को कोलम्बो समझौते के तहत भारत सरकार ने श्रीलंका की एकता
- और अखंडता तथा श्रीलंका के तमिलों की न्याय संगत आकांक्षाओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए श्रीलंका के अनुरोध पर अपनी सेना वहाँ भेजी।
- मेजर रामास्वामी 25 नवम्बर, 1987 को श्रीलंका में देर रात एक तलाशी अभियान से लौट रहे थे। इसी समय कुछ आतंकवादियों ने घात लगा कर आक्रमण कर दिया । मेजर ने अपना संतुलन बनाए रखा ।
- उन्होंने आतंकवादियों को पीछे घेर कर उन पर आक्रमण किया ।
- इस अचानक हुए हमले से आतंकवादी घबरा गए। इस मुठभेड़ में मेजर परमेश्वरल के सीने में गोली लग गई।
- घायलावस्था में भी उन्होंने आतंकवादी की राइफल छीनकर उसे मार दिया और अपनी अंतिम सांस तक साथियों को दिशा-निर्देश देते रहे।
- इस मुठभेड़ में पाँच आतंकवादी मारे गए।
- मेजर परमेश्वरन को इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए मरणोपरांत ‘परमवीर-चक्र’ से सम्मानित किया गया ।