10 Lines on Ramaswamy Parameshwaran (Military personnel) “मेजर रामास्वामी परमेश्वरन ” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

मेजर रामास्वामी परमेश्वरन 

10 Lines on – Ramaswamy Parameshwaran

Military personnel

जन्म: 13 सितंबर 1946, मुंबई
निधन: 25 नवंबर 1987, श्रीलंका

  1. मेजर रामास्वामी परमेश्वर के पिता का नाम श्री के.एस. रामास्वामी था ।
  2. 6 जनवरी, 1972 को उन्हें भारतीय सेना की 32 महार रेजिमेंट में कमीशन
  3. सन् 1987 को कोलम्बो समझौते के तहत भारत सरकार ने श्रीलंका की एकता
  4. और अखंडता तथा श्रीलंका के तमिलों की न्याय संगत आकांक्षाओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए श्रीलंका के अनुरोध पर अपनी सेना वहाँ भेजी।
  5. मेजर रामास्वामी 25 नवम्बर, 1987 को श्रीलंका में देर रात एक तलाशी अभियान से लौट रहे थे। इसी समय कुछ आतंकवादियों ने घात लगा कर आक्रमण कर दिया । मेजर ने अपना संतुलन बनाए रखा ।
  6. उन्होंने आतंकवादियों को पीछे घेर कर उन पर आक्रमण किया ।
  7. इस अचानक हुए हमले से आतंकवादी घबरा गए। इस मुठभेड़ में मेजर परमेश्वरल के सीने में गोली लग गई।
  8. घायलावस्था में भी उन्होंने आतंकवादी की राइफल छीनकर उसे मार दिया और अपनी अंतिम सांस तक साथियों को दिशा-निर्देश देते रहे।
  9. इस मुठभेड़ में पाँच आतंकवादी मारे गए।
  10. मेजर परमेश्वरन को इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए मरणोपरांत ‘परमवीर-चक्र’ से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply