10 Lines on Rama Raghoba Rane (Indian military officer) “राम राघोबा राणे” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

राम राघोबा राणे

10 Lines on – Rama Raghoba Rane

Indian military officer

 

जन्म : 26 जून, 1918 हैव रोड (महाराष्ट्र)

निधन: 11 जुलाई 1994, पुणे

  1. सेकंड लेफ्टिनेंट राम राधोबा राणे के पिता का नाम श्री आर.पी. राणे है।
  2. उन्हें 15 दिसम्बर, 1947 को भारतीय सेना की इंजीनियर कोर में कमीशन मिला।
  3. 8 अप्रैल 1948 को सेकंड लेफ्टिनेंट राणे को भीषण पहाड़ी इलाके से गुजरने वाले नौशेरा-राजौरी मार्ग से अवरोधों को साफ करने वाले दल का नेतृत्व सौंपा गया ।
  4. उनके दल के नाडपुर साउथ में टैंकों के समीप पहुँचते ही दुश्मन ने भयंकर गोलाबारी शुरू कर दी ।
  5. उनके दल के दो व्यक्ति मारे गए और पाँव घायल हो गए।
  6. उन्होंने परवाह न करते हुए अपना काम जारी रखा ।
  7. बड़वाली रिज पर अधिकार कर लेने के बाद वह आगे बढ़ते गए और टैंकों को ले जाने के लिए विपथन बनाने का कार्य शुरू कर दिया ।
  8. दुश्मन की लगातार गोलाबारी के बीच अपने प्राणों की परवाह न करते हुए, बिना खाए-पिए देर रात तक काम करके पूरे चार दिन में वह टैंकों को चिंगास तक ले जाने में सफल रहे।
  9. इस बीच उन्होंने दुश्मनों की बिछाई अनेक सुरंगों और अवरोधों को कदम-कदम पर साफ किया ।
  10. सेकंड लेफ्टिनेंट राणे को ‘परमवीर-चक्र’ से सम्मानित किया गया । उन्होंने स्वयं यह सम्मान ग्रहण किया ।

Leave a Reply