डॉ० रामविलास शर्मा
10 Lines on – Ram Vilas Sharma
Literary critic
जन्म: 10 अक्टूबर 1912, उन्नाव
निधन: 30 मई 2000
- डॉ० रामविलास शर्मा के पिता का नाम गयादीन व माँ का नाम कैलाशथा।
- उन्होंने एम.ए. और पीएच. डी. करके उच्च शिक्षा प्राप्त की ।
- सन 1939-43 तक उन्होंने लखनऊ और उसके बाद आगरा विश्वविद्यालय में अध्यापन किया ।
- हिन्दी अध्ययन एवं भाषाविज्ञान के के.एम. संस्थान के निदेशक
- डॉ० शर्मा मूलतः बहुआयामी समीक्षक हैं ।
- उन्होंने ‘निराला की साहित्य साधना’, ‘भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी’, ‘भारत में अंग्रेजी राज और मार्क्सवाद’ आदि समीक्षात्मक पुस्तकें लिखी हैं।
- उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जा चुका है।