राज्यश्री
10 Lines on – Rajyashree Kumari
जन्म : 4 जून, 1953
बीकानेर (राजस्थान)
- राज्यश्री के पिता बीकानेर के महाराज कर्णीसिंह कुशल निशानेबाज थे ।
- उनके परिवार के सभी सदस्यों में इसका शौक समाया हुआ था ।
- उनके दादा भी अनुभवी और निपुण शिकारी थे ।
- उनके बड़े भाई और छोटी बहन को भी निशानेबाजी का शौक था ।
- उनको बैडमिंडन, लान टेनिस और चित्रकारी का भी शौक रहा।
- अमेरिकी गन इस्तेमाल करने वाली राज्यश्री ने 1961 में बारह वर्ष से कम उम्र वर्ग की अखिल भारतीय कनिष्ठ निशानेबाजी प्रतियोगिता जीती ।
- उन्होंने तोक्यो में आयोजित एशियाई शूटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया ।
- पुरुषों की प्रतियोगिता में चौदह वर्षीय एकमात्र बालिका ने 400 में से 342 स्कोर बनाया।
- 15 वर्ष की उम्र में ही उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।