10 Lines on Rajyashree Kumari “राज्यश्री” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

राज्यश्री

10 Lines on – Rajyashree Kumari 

जन्म : 4 जून, 1953

बीकानेर (राजस्थान)

  1. राज्यश्री के पिता बीकानेर के महाराज कर्णीसिंह कुशल निशानेबाज थे ।
  2. उनके परिवार के सभी सदस्यों में इसका शौक समाया हुआ था ।
  3. उनके दादा भी अनुभवी और निपुण शिकारी थे ।
  4. उनके बड़े भाई और छोटी बहन को भी निशानेबाजी का शौक था ।
  5. उनको बैडमिंडन, लान टेनिस और चित्रकारी का भी शौक रहा।
  6. अमेरिकी गन इस्तेमाल करने वाली राज्यश्री ने 1961 में बारह वर्ष से कम उम्र वर्ग की अखिल भारतीय कनिष्ठ निशानेबाजी प्रतियोगिता जीती ।
  7. उन्होंने तोक्यो में आयोजित एशियाई शूटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया ।
  8. पुरुषों की प्रतियोगिता में चौदह वर्षीय एकमात्र बालिका ने 400 में से 342 स्कोर बनाया।
  9. 15 वर्ष की उम्र में ही उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।

 

Leave a Reply