राजीव गांधी
Rajiv Gandhi
भारत के पूर्व प्रधान मंत्री
जन्म: 20 अगस्त 1944, मुंबई
हत्या: 21 मई 1991, श्रीपेरुम्बुदूर
- सन् 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या ने देश के राजनीतिक घटनाक्रम में जिस नाटकीय मोड़ को जन्म दिया, उसने श्रीमती गांधी के पायलट पुत्र राजीव गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुँचा दिया ।
- उनका जन्म नाना नेहरू की प्रतिष्ठा और सम्मान भरे वातावरण में हुआ था ।
- पिता फीरोज़ गांधी देशभक्त नेता थे।
- दून स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पाने के बाद राजीव उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए ।
- सन् 1968 में उनका विवाह सोनिया से हुआ। सन् 1970 में वे इंडियन एयरलाइंस में पायलट बन गए ।
- सन् 1982 में छोटे भाई संजय गांधी की मृत्यु के पश्चात् वे संसद सदस्य बने।
- अपने प्रधानमंत्रित्व काल में राजीव गांधी ने विज्ञान-प्रौद्योगिकी, गरीबी उन्मूलन, शिक्षा व पंचायती राज की स्थापना पर विशेष जोर दिया ।
- सन् 1989 में उन्होंने तमिल शरणार्थियों की समस्या शांति संधि से सुलझाई और पंजाब में आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए।
- 21 मई, सन् 1991 को चुनावी यात्रा के दौरान श्री पेराम्बदूर में उनकी हत्या कर दी गई।
- भारत सरकार ने उन्हें ‘भारत-रत्न’ अलंकरण से सम्मानित कियाहै।