10 Lines on Rajendra Mathur (Journalist) “राजेन्द्र माथुर ” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

राजेन्द्र माथुर

Rajendra Mathur – Journalist

 

जन्म : 7 अगस्त, 1935

बदनवार (मध्य प्रदेश)

  1. श्री राजेन्द्र माथुर ने स्नातकोत्तर की उपाधि लेने के बाद इंदौर के एक महाविद्यालय में अध्यापन किया ।
  2. सन् 1958 से 1970 तक वे नई दुनिया के संपादक तथा वर्ष 1981-82 में प्रमुख संपादक रहे।
  3. 1982 में वे नवभारत टाइम्स के प्रधान संपादक बने।
  4. श्री माथुर दो वर्ष तक प्रेस कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य रहे।
  5. 1989-90 के दौरान वे ‘एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के महासचिव रहे।
  6. 9 अप्रैल 1991 को केवल पचपन वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply